आईटीसी ने एबीआरईएल के लुगदी एवं कागज कारोबार को खरीदने के लिए सीसीआई से मांगी मंजूरी

आईटीसी ने एबीआरईएल के लुगदी एवं कागज कारोबार को खरीदने के लिए सीसीआई से मांगी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 10:00 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 10:00 AM IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) आईटीसी लिमिटेड ने आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (एबीआरईएल) के लुगदी एवं कागज कारोबार का 3,498 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए सीसीआई की मंजूरी मांगी है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के समक्ष दाखिल नोटिस के अनुसार, ‘‘ प्रस्तावित लेन-देन….दोनों पक्षों के बीच निष्पादित व्यापार हस्तांतरण समझौते के अनुसार एक चालू व्यवसाय के रूप में अधिग्रहणकर्ता (आईटीसी लिमिटेड) को लक्षित व्यवसाय (एबीआरईएल का कागज एवं लुगदी विनिर्माण व्यवसाय) की बिक्री से संबंधित है।’’

एबीआरईएल का लुगदी एवं कागज उपक्रम सेंचुरी पल्प एंड पेपर (सीपीपी) भारतीय कागज उद्योग में एक सुस्थापित कंपनी है, जिसकी स्थापित क्षमता 4.8 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। इसकी शुरुआत 1984 में लालकुआं (नैनीताल, उत्तराखंड) में की गई थी।

सीसीआई के नोटिस में कहा गया कि आईटीसी और एबीआरई के अनुसार ‘‘ प्रस्तावित लेनदेन से संबंधित बाजारों में प्रतिस्पर्धा संबंधी कोई चिंता उत्पन्न नहीं होगी, क्योंकि बाजार अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और इससे संबंधित बाजारों में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’

एबीआरईएल ने मार्च में घोषणा की थी कि उसके निदेशक मंडल ने आईटीसी लिमिटेड को स्लम्प सेल के माध्यम से लालकुआं (उत्तराखंड) में स्थित लुगदी एवं कागज उपक्रम के विनिवेश के लिए व्यापार हस्तांतरण समझौते के निष्पादन को मंजूरी दे दी है।

रियल एस्टेट कंपनी ने कहा, ‘‘ व्यवसाय का हस्तांतरण 3,498 करोड़ रुपये की एकमुश्त नकद राशि के लिए होगा जिसका भुगतान आईटीसी द्वारा एबीआरईएल को किया जाएगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका