नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) कर्ज के बोझ में दबी जयप्रकाश एसोसिएट्स का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,023.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 180.80 करोड़ रुपये रहा था।
जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,770.66 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,505.23 करोड़ रुपये थी।
जयप्रकाश एसोसिएट्स सीमेंट, विनिर्माण, बिजली और रियल एस्टेट क्षेत्र में कारोबार क्षेत्र करती है। कंपनी फिलहाल दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय