जीत अदाणी ने असम के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, निवेश प्रस्तावों को आगे बढ़ाने पर चर्चा

जीत अदाणी ने असम के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, निवेश प्रस्तावों को आगे बढ़ाने पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 04:40 PM IST

गुवाहाटी, 13 अप्रैल (भाषा) अदाणी समूह के निदेशक जीत अदाणी ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की। दोनों के बीच फरवरी में राज्य के व्यापार शिखर सम्मेलन के दौरान समूह द्वारा प्रस्तावित 50,000 करोड़ रुपये के निवेश पर चर्चा हुई।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए अदाणी समूह के प्रस्ताव जल्द ही हकीकत बन जाएंगे।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एडवांटेज असम के दौरान, अदाणी समूह ने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी। आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमने अदाणी समूह के निदेशक जीत अदाणी और उनके दल से साथ इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने पर गहन बैठक की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हमने एयरो-सिटी, होटल, सीमेंट संयंत्र और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास में महत्वपूर्ण निवेश से संबंधित जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, वे जल्द ही शुरू हो जाएंगे।’’

फरवरी में ‘एडवांटेज असम 2.0’ व्यापार शिखर सम्मेलन में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा था कि समूह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय