जियो-बीपी ने दिल्ली में ईवी चार्जिंग केंद्र खोला

जियो-बीपी ने दिल्ली में ईवी चार्जिंग केंद्र खोला

  •  
  • Publish Date - January 26, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीपी की संयुक्त उद्यम ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग केंद्र खोला है।

यह चार्जिंग केंद्र देश के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। दोनों कंपनियों ने ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा सहित कई ईंधन विकल्पों की पेशकश करते हुए ईंधन के खुदरा नेटवर्क को मजबूत बनाने के तहत यह कदम उठाया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले सप्ताह तीसरी तिमाही में अपने प्रदर्शन की घोषणा के दौरान कहा कि रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल), जियो-बीपी ब्रांड नाम के तहत काम कर रही है।

रिलायंस ने कहा, ‘जियो-बीपी ने ब्लूस्मार्ट के साथ मिलकर अपने प्राथमिक ग्राहक के रूप में दिल्ली के द्वारका में देश के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग केंद्र में से एक का निर्माण करने के साथ इसे शुरू किया है।’

आरबीएमएल ने पिछले साल अक्टूबर में नवी मुंबई में अपना पहला जियो-बीपी ब्रांड के तहत मोबिलिटी केंद्र शुरू किया था। तब से कंपनी ने अपने नेटवर्क को विस्तार किया है।

भाषा जतिन

रमण

रमण