Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा.. इस प्लान पर मिल रहा 3350 रुपये का लाभ, देखें डिटेल्स
Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा.. इस प्लान पर मिल रहा 3350 रुपये का लाभ, देखें डिटेल्स
Jio Cheapest Unlimited 5G Recharge Plan
Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है। जियो का यह ऑफर आप जियो का रिचार्ज प्लान खरीदकर क्लेम कर सकते हैं।
Read More: BJP leader Hemant Lodhi Video : पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह लोधी के भाई की दबंगई.. नेश में धुत होकर पुलिस थाना की बिल्डिंग तोड़ने का किया प्रयास, अधिकारी को दी धमकी, देखें वीडियो
फ्री में मिलेगा 3350 रुपये का वाउचर
अगर यूजर जियो का 899 रुपये और 3599 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान खरीदते हैं, तो यूजर को 3350 रुपये का वाउचर फ्री में मिल रहा है। इन प्लान्स के साथ फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म, ट्रेवल पोर्टल और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का कूपन मिलेगा। इन दोनों ही प्लान्स के साथ 3 हजार रुपये का EaseMyTrip, 200 रुपये का AJIO और 150 रुपये का Swiggy वाउचर दिया जा रहा है।
वाउचर से मिलेगा लाभ
EaseMyTrip का 3 हजार रुपये वाला वाउचर आप फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। AJIO से नए कपड़े खरीदते वक्त आप 200 रुपये का वाउचर लगाकर बचत कर सकते हैं। साथ ही अगर आप स्विगी से खाना मंगवाते हैं तो 150 रुपये वाला कूपन लगाकर पैसे बचा पाएंगे।
Read More: Fire in Ola Scooter: आग का गोला बना ओला स्कूटर, शो रूम के सामने ही धधक उठी गाड़ी, सोशल मीडिया पर लोग बोले- दिवाली धमाका
Jio Plan Details
जियो के 899 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को ट्रू अनलिमिटेड 5जी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, फ्री कॉलिंग, हर रोज 2 जीबी डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 20 जीबी एडिशनल डेटा मिलता है। वहीं, बात करें 3599 रुपये वाले इस प्लान की तो यूजर्स को रोजाना 2.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 100 फ्री SMS मिलता है। दोनों ही प्रीपेड प्लान्स के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
रिचार्ज के बाद मिलेंगे कूपन
Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: इन दोनों में प्लान में रिचार्ज करने के बाद MyJio ऐप खोलें और माय ऑफर सेक्शन में जाएं और My Winnings ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको तीनों ही कंपनियों के वाउचर कोड नजर आएंगे जिन्हें आप कॉपी कर सकते हैं।

Facebook



