जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को पांच म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को पांच म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 04:18 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को पांच म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी की गई अद्यतन जानकारी के अनुसार, ये पांच फंड…जियोबैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स, जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड हैं।

इन पांच योजनाओं में से चार शेयरों से जुड़ा इंडेक्स फंड हैं, जबकि एक बॉन्ड-उन्मुख फंड है।

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने सात जुलाई को अपनी पहले नई कोष पेशकश (एनएफओ) को बंद करने की घोषणा की थी। इसमें कुल 17,800 करोड़ रुपये (2.1 अरब अमेरिकी डॉलर) का निवेश जुटाया गया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय