Jio Cheapest Hotstar Plan: क्रिकेट प्रेमियों को जियो ने दिया बड़ा तोहफा.. मात्र 100 रुपए में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ दे रहा ढेर सारे ऑफर

Jio Cheapest Hotstar Plan: क्रिकेट प्रेमियों को जियो ने दिया बड़ा तोहफा.. मात्र 100 रुपए में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ दे रहा ढेर सारे ऑफर

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 04:13 PM IST

Jio Cheapest Hotstar Plan| Photo Credit: hotstar.com

HIGHLIGHTS
  • जियो ने सिर्फ 100 रुपए में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है
  • जियो के इस पैक से रिचार्ज कर यूजर्स 90 दिन तक JioHotstar देख पाएंगे
  • जियो के 100 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा भी मिलेगा

Jio Cheapest Hotstar Plan: अगर आप भी Jio यूजर हैं और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है या फिर आप प्लान लेने की सोच रहे हैं, लेकिन महंगे रिचार्ज के चलते इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, जियो ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लवर्स को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले महीने जियो ने 195 रुपये में सबसे सस्ता जियोहॉटस्टार प्लान लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन को और सस्ता कर दिया है। आए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स के बारे में…

Read More : Yearly Recharge Plan 2025: सालभर नहीं पड़ेगी रिचार्ज कराने से जरूरत, Jio, Airtel और Vi मात्र इतने रुपए में दे रहा बेस्ट प्लान

जियो ने लॉन्च किया 100 रुपए वाला डेटा प्लान

जियो ने सिर्फ 100 रुपए में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है। जियो के इस पैक से रिचार्ज कर यूजर्स 90 दिन तक JioHotstar देख पाएंगे। इसके साथ ही प्लान में आपको 5GB डेटा भी मिलेगा। बता दें कि, पिछले महीने ही Jio ने 195 रुपये में सबसे सस्ता जियोहॉटस्टार प्लान लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने केवल 100 रुपये में एक नया डेटा पैक पेश किया है।

Read More : Holi Special Recharge Plan: ये टेलीकॉम कंपनी लेकर आई होली स्पेशल ऑफर.. 336 दिन वाले रिचार्ज प्लान में मिलेगी 27 दिनों का एक्सट्रा वैलिडिटी, साथ ही मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Jio Cheapest Hotstar Plan:  90 दिन ले सकेंगे JioHotstar का मजा

यूजर्स को बता दें कि, जियो के इस पैक के जरिए यूजर्स 90 दिन तक JioHotstar का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा भी मिलेगा, जिससे उनका इंटरनेट अनुभव और भी बेहतर होगा।

 

 

जियो के 100 रुपए वाले डेटा पैक में क्या-क्या मिलेगा?

जियो का 100 रुपये वाला डेटा पैक एक नया ऑफर है, जिसमें आपको 90 दिन तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, साथ ही 5GB डेटा भी मिलेगा।

JioHotstar को 100 रुपए के पैक में कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी?

इस पैक के साथ आपको 90 दिन तक JioHotstar का पूरा एक्सेस मिलेगा।

क्या इस पैक में अतिरिक्त डेटा मिलता है?

इस पैक में आपको 5GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा, जो आपके इंटरनेट उपयोग को और भी सुविधाजनक बनाएगा।

क्या इस पैक के साथ जियो के अन्य फायदे भी मिलते हैं?

इस पैक में केवल JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और 5GB डेटा दिया जाता है, इसके अलावा अन्य प्लान्स के लाभ इसमें शामिल नहीं हैं।