जेएम फाइनेंशियल का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 217 करोड़ रुपये पर

जेएम फाइनेंशियल का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 217 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) जेएम फाइनेंशियल का दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 216.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर ब्रोकिंग और निवेश बैंकिंग कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय 8.25 प्रतिशत बढ़कर 964.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं।

तिमाही के दौरान कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.79 प्रतिशत से बढ़कर 4.39 प्रतिशत पर पहुंच गईं। वहीं शुद्ध एनपीए 1.16 प्रतिशत से बढ़कर 2.76 प्रतिशत हो गया।

सितंबर, 2021 की तिमाही में कंपनी का सकल एनपीए 2.32 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 1.38 प्रतिशत था।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय