जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 1,342 करोड़ रुपये के ठेके मिले

जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 1,342 करोड़ रुपये के ठेके मिले

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) ने गुरुवार को बताया कि उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से कुल 1,342 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे पूर्वी एशिया में बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए 725 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसे ओडिशा में कुल 471 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति परियोजनाओं के ठेके और उत्तर भारत में 146 करोड़ रुपये की एक भवन निर्माण परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी के सीईओ और उप प्रबंध निदेशक एस के त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वी एशिया में नए ठेके मिलने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय