नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) का जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना के उछाल के साथ 2,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 236 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढकर 10,643.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,519.27 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 7,233.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,147.90 करोड़ रुपये रहा था।
ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल की मौजूदगी इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में है।
भाषा अजय अजय
अजय