नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मंगलवार को कहा कि वह मध्य भारत में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। इस निवेश से कुल 50 लाख टन सालाना विनिर्माण क्षमता के दो नए सीमेंट संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी मध्य प्रदेश में एक एकीकृत ग्रीनफील्ड सीमेंट विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में एक स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना की जाएगी।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘इन दोनों इकाइयों की कुल सीमेंट विनिर्माण क्षमता 50 लाख टन प्रतिवर्ष होगी।’’
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने इन नए सीमेंट विनिर्माण संयंत्रों की स्थापना के लिए 3,200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है।
इंडिया सीमेंट लिमिटेड ने सोमवार को स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एसएमपीएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी कुल 476.87 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेचने की घोषणा की थी।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मंगलवार को कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से जेएसडब्ल्यू सीमेंट को लगभग 10.6 करोड़ टन के चूना पत्थर भंडार तक पहुंच मिलेगी, जिसमें 2065 तक वैध खनन पट्टा भी शामिल है।”
भाषा पाण्डेय अजय
अजय