जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स में 750 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया

जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स में 750 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 09:27 PM IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जेएसडब्ल्यू पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू पेंट्स) में 750 करोड़ रुपये का निवेश का काम पूरा कर लिया है।

जेएसडब्ल्यू स्टील की तरह, जेएसडब्ल्यू पेंट्स सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी है।

एक नियामकीय सूचना में जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उसने बुधवार को जेएसडब्ल्यू पेंट्स में लगभग 75 करोड़ रुपये के निवेश की आखिरी किस्त पूरी कर ली है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि 74,99,99,903 रुपये के निवेश की अंतिम किस्त के साथ कंपनी ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स में 7,50,00,00,000 रुपये का सम्पूर्ण निवेश का काम पूरा कर लिया है।

जेएसडब्ल्यू स्टील के निदेशक मंडल ने 23 जुलाई 2021 को वित्त वर्ष 2021-22 और 2024-25 के बीच 3-4 किस्तों में जेएसडब्ल्यू पेंट्स में 750 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश को मंजूरी दी थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय