जेएसडब्ल्यू स्टील शुक्रवार से प्रतिदिन 1,000 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी

जेएसडब्ल्यू स्टील शुक्रवार से प्रतिदिन 1,000 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

बेंगलुरु, 29 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा है कि वह शुक्रवार से मरीजों के इलाज के लिये राज्य सरकारों और अस्पतालों को 1,000 टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर देगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि देश के अस्पतालों में में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उसने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) का उत्पादन बढ़ाया है और 30 अप्रैल से 1,000 टन की आपूर्ति शुरू करेगी।

जेएसडब्ल्यू के विभिन्न इस्पात संयंत्रों से अप्रैल माह के दौरान 20,000 टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति का अनुमान है।

कंपनी कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये राज्य सरकारों और अस्पतालों को कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु स्थित अपने तीन विनिर्माण संयंत्रों से एलएमओ आपूर्ति कर रही है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर