जुबिलिएन्ट फूडवर्क्स ने नीदरजैंड में सहायक कंपनी बनाई

जुबिलिएन्ट फूडवर्क्स ने नीदरजैंड में सहायक कंपनी बनाई

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) जुबिलेंट फूडवर्क्स ने मंगलवार को कहा कि उसने नीदरलैंड में अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का गठन किया है। कंपनी भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स श्रृंखला चलाती है।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया, ‘‘जुबिलेंट फ़ूडवर्क्स लिमिटेड ने 15 फरवरी, 2021 को एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘‘जुबिलेंट फ़ूडवर्क्स नीदरलैंड बी.वी.’’ के रूप में शामिल किया है जो (वहां) व्यापार के अवसर देखेगी।’’

जुबिलेंट ने इस बारे में और जानकारी नहीं दी है।

31 दिसंबर, 2020 तक, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड 1,314 डोमिनोज़ पिज्जा रेस्तरां, 27 डंकिन डोनट्स रेस्तरां संचालित कर रही है।

यह चीनी व्यंजन रेस्तरां ब्रांड, ” होंग्स किचन ” का भी चलाती है। दिसंबर 2020 में, कंपनी ने बारबेक-नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड में 92 करोड़ रुपये में 10.76 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

शीर्ष 5 समाचार