कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन को 1,300 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले

कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन को 1,300 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने मंगलवार को कहा कि उसे घरेलू और विदेशी बाजारों में 1,300 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने टीएंडडी (पारेषण और वितरण) कारोबार में ठेके मिले हैं।

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसे लगभग 1,300 करोड़ रुपये के नए ठेके मिलने जी पुष्टि हो गई है।

केपीटीएल ने कहा कि उसे भारत में पाइपलाइन बिछाने के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण और संबंधित कार्यों के ठेके मिले हैं। इसके अलावा केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (सीओआरई) से रेलवे विद्युतीकरण का ठेका मिला है।

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसकी अंतरराष्ट्रीय सहायक इकाई ने यूरोप में टीएंडडी परियोजना हासिल की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय