कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 1,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 1,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 06:29 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 06:29 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1,008 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसे एकीकृत आधार पर 5,122 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। उसने बताया कि टीएंडडी (पारेषण और वितरण) कारोबार में भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 635 करोड़ रुपये के ऑर्डर जबकि भारत में इमारतों के लिए नागरिक कार्यों को लेकर 373 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

कल्पतरु के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, “हम नए ऑर्डर, खासकर बीएंडएफ (इमारत और कारखाने) और अंतर्राष्ट्रीय पारेषण एवं वितरण व्यवसाय के लिए निरंतर ऑर्डर देखकर खुश हैं। घरेलू सिविल व्यवसाय निरंतर वृद्धि कर रहा है, और हम अंतर्राष्ट्रीय टीएंडडी क्षेत्र में आशाजनक वृद्धि संभावनाएं देख सकते हैं।”

कंपनी बिजली पारेषण और वितरण, इमारतों और कारखानों, जल आपूर्ति और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन, शहरी विनिर्माण (फ्लाईओवर और मेट्रो रेल), राजमार्गों और हवाईअड्डों मे सेवाएं देने वालीं सबसे बड़ी विशिष्ट इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है।

भाषा अनुराग रमण

रमण