केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, बकाया जीएसटी भुगतान की मांग की

केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, बकाया जीएसटी भुगतान की मांग की

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने मंगलवार को केंद्र सरकार से राज्य में एम्स स्थापित करने के साथ-साथ 4,500 करोड़ रुपये से अधिक के लंबित जीएसटी (माल एवं सेवा कर) का भुगतान करने का आग्रह किया।

विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और रेल परियोजनाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

राष्ट्रीय राजधानी में मीडिया से बातचीत में विजयन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से वित्त वर्ष 2020-21 से संबद्ध जीएसटी मद में बकाया 4,524 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कुछ वित्तीय मुद्दे हैं और राज्य को काफी मदद की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने केरल में एम्स की मांग पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री ने इस पर काफी सकारात्मक जवाब दिया।’’ केरल में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के गठन की लंबे समय से मांग है।

विजयन ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। पुरी आवास और शहरी मामलों के अलावा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हैं जबकि वैष्णव रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर