Kia ने पेश की नयी कार ‘Carens’, भारतीय बाजार में अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Kia ने पेश की नयी कार ‘Carens’, भारतीय बाजार में अगले साल होगी लॉन्च! Kia introduces new car 'Carrance' to hit market in next year

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

गुरुग्राम: Kia introduces new car Carrance दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी किआ ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार के लिए अपने नयी कार ‘कारेन्स’ पेश की। कंपनी ने अपने इस कार को मनोरंजन वाहन (आरवी) श्रेणी में रखा है और इसे अगले वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में उतारेगी।

Read More: खेत में काम कर रही नाबालिग से गैंगरेप, एक के बाद एक चार दरिदें लूटते रहे आबरू, वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी  

Kia introduces new car Carrance किआ की ‘कारेन्स’ भारतीय बाजार में उसकी चौथी गाड़ी होगी। कंपनी इससे पहले सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल जैसे गाड़ियों की बिक्री कर रही है। किआ कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हो सुंग सोंग ने विश्व स्तर पर मॉडल पेश करते हुए कहा, ‘अपने बोल्ड डिजाइन, उच्च-प्रौद्योगिकी वाली विशेषताओं और अग्रणी सुरक्षा प्रणालियों के साथ कारेन्स पूरी तरह से एक नयी श्रेणी बनाने के लिए तैयार है।’

Read More: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 113 अंक की बढ़त के साथ बंद, जानिए दिग्गज शेयरों का हाल 

उन्होंने कहा कि कारेन्स में एसयूवी की ताकत और बहुउद्देशीय वाहन का आकार दोनों है जो आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए एक नया खंड तैयार करेगी।

Read More: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर निकली 9000 से अधिक पद पर भर्ती, देखिए पूरी डिटेल