किआ ने इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक बदलने के लिए 4,358 सेल्टोस गाड़ियां वापस मंगाईं

किआ ने इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक बदलने के लिए 4,358 सेल्टोस गाड़ियां वापस मंगाईं

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 03:12 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 03:12 PM IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) किआ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक को बदलने के लिए अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सेल्टोस के पेट्रोल संस्करण की 4,358 इकाइयों को वापस मंगा रही है।

दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वह 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच विनिर्मित आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस मंगा रही है।

बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक में खामी की संभावना को देखते वाहनों को वापस मंगाया जा रहा है। यह आशंका है कि यह निर्दिष्ट ट्रांसमिशन संस्करण में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है।

कंपनी ने कहा कि उसने वाहन वापस मंगाये जाने की पहल के बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सूचित कर दिया है।

बयान के अनुसार, चूंकि कार मालिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी प्रभावित इकाइयों में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप नियंत्रक को सक्रियता के साथ बदल रही है।

कंपनी वाहन वापसी के बारे में सूचित करने के लिए सीधे संबंधित वाहन मालिकों से खुद संपर्क करेगी।

किआ भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और केरेन्स की बिक्री करती है।

भाषा

अनुराग रमण

रमण