कोटक बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

कोटक बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये थी।

संपूर्ण बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपये थी।

बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 21 प्रतिशत बढ़कर 25,993 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 21,552 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

बीते वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.39 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.34 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय