नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया के चालक दल में परिस्थितिजन्य जागरूकता की कमी और हवाई यातायात नियंत्रक के निर्देशों का पूरी तरह पालन नहीं करने के कारण संभवत: एयरलाइन का एक विमान गलत टैक्सीवे पर चला गया।
यह विमान दिसंबर, 2024 में गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से पहले गलत टैक्सीवे पर चला गया था। टैक्सीवे हवाई अड्डे के भीतर एक पक्का रास्ता है, जिसका इस्तेमाल रनवे को टर्मिनल, हैंगर और पार्किंग जैसे क्षेत्रों से जोड़ने के लिए किया जाता है।
एयर इंडिया के ए320 विमान से जुड़ी यह गंभीर घटना पांच दिसंबर, 2024 को उड़ान एआईसी 2592 के संचालन के दौरान हुई। विमान गोवा से हैदराबाद जाने वाला था और इसमें चालक दल के सात सदस्यों सहित कुल 158 लोग सवार थे।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा कि जैसे ही विमान ने गलत रनवे पर जाना शुरू किया, एटीसी ने चालक दल को उड़ान रोकने का निर्देश दिया और विमान को वापस ले जाया गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय