लक्ष्मी आर्गनिक इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 106 गुणा अभिदान मिला

लक्ष्मी आर्गनिक इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 106 गुणा अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 06:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी आर्गनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को उसके खुले के बाद आखरी दिन तक 106.79 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में जारी आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ को खुलने के तीसरे और अंतिम दिन शाम तक 347 करोड़ 67 लाख 42 हजार 330 शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं जबकि वास्तविक पेशकश तीन करोड 25 लाख 58 हजार 138 शेयरों के लिये की गई थी।

इसमें पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से में 175.43 गुणा, गैर- संस्थागत निवेशकों के हिस्से में 217.62 गुणा और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से में 20.06 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर पेश किए हैं और 300 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में बिक्री के लिए पेश किये गये हैं।

आईपीओ के लिये मूल्य का दायरा 129- 130 रुपये रखा गया है। कंपनी ने इससे पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाये।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर