लक्ष्मी ऑर्गेनिक के आईपीओ को दूसरे दिन तक छह गुना अभिदान मिला

लक्ष्मी ऑर्गेनिक के आईपीओ को दूसरे दिन तक छह गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) खास किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआती सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को दूसरे दिन मंगलवार तक 6.05 गुना अभिदान मिला।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक निर्गम के तहत 3.25 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 19.69 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 1.15 गुना अभिदान, गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.48 गुना अभिदान और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 10.38 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये तक जुटाए जाने हैं, जिनमें से 300 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम है।

पेशकश के लिए बोली का दायरा 129-130 रुपये प्रति शेयर है।

लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर