नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) लक्जरी होटल चलाने वाली लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 147.88 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से मजबूत राजस्व वृद्धि के कारण कंपनी के लाभ में यह उछाल आया है।
लीला पैलेस होटल्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 56.40 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था। यह कंपनी पिछले साल जून में ‘श्लोस बैंगलोर प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी।
कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 457.43 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 370.46 करोड़ रुपये था।
तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 219.60 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 183.51 करोड़ रुपये था।
लीला पैलेस होटल्स ने केंद्र सरकार द्वारा नवंबर में अधिसूचित चार श्रम संहिताओं के ‘क्रमिक प्रभाव’ के तहत 6.4 करोड़ रुपये की राशि को ‘असाधारण मद’ के रूप में दर्शाया है।
सरकार ने 21 नवंबर, 2025 को 29 मौजूदा श्रम कानूनों को समाहित करते हुए चार नयी श्रम संहिताओं को अधिसूचित किया था।
लीला पैलेस होटल्स ने कहा कि वह श्रम संहिता के अन्य पहलुओं पर सरकार की ओर से नियमों को अंतिम रूप दिए जाने और स्पष्टीकरण का इंतजार कर रही है। कंपनी ने कहा कि इन कारणों से भविष्य में जो भी वित्तीय असर होगा, उसे खातों में शामिल किया जाएगा।
भाषा सुमित रमण
रमण