नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को 3,662.17 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।
एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एम पी तंगिराला की उपस्थिति में वित्तमंत्री को यह चेक सौंपा।
एलआईसी ने एक मार्च 2024 को 2,441.45 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी दिया था। इस प्रकार, वित्त वर्ष वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र को कुल 6,103.62 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया।
एलआईसी ने अपनी स्थापना के 68 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी का संपत्ति आधार 52.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। भाषा राजेश राजेश रमण
रमण