नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 789.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक रही।
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 767.95 करोड़ रुपये रहा था। इससे पिछली तिमाही में मुनाफा 824.08 करोड़ रुपये था।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की नियामकीय सूचना के मुताबिक कंपनी की कुल आय जुलाई- सितंबर अवधि में मामूली बढ़कर 4,987.64 करोड़ रुपये हो गई। वहीं एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 4,980.80 करोड़ रुपये रही थी।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा प्रवर्तित है। कंपनी आवासीय इकाइयों के लिये कर्ज उपलब्ध कराती है।
भाषा
महाबीर मनोहर
मनोहर