बन जाएंगे लाखों रुपए के मालिक, बस इतने साल तक रोजाना करना होगा 200 रुपए का निवेश
बस इतने साल तक रोजाना करना होगा 200 रुपए का निवेश! LIC Jeevan Pragati Policy IRDA make Millionaire daily 200 Rs investment
नई दिल्ली: LIC Jeevan Pragati Policy नौकरीपेशा लोगों के लिए बचत करना आसान बात नहीं होती, क्योंकि सैलरी आने से पहले ही खर्च ब्यौरा तैया हो जाता है। ऐसे में नौकरी करने वाले लोगों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC ने खास पॉलिसी पेश की है, जो आपको 20 साल में लाखों रुपए का मालिक बना सकता है। सबसे अहम बात ये है कि इस योजना में पैसा निवेश करने पर आपको नुकसान नहीं होगा।
Read More: खातें में नहीं आई है पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त? जल्द कर लें ये जरूरी काम
LIC Jeevan Pragati Policy इंडियन इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) के नियमों का पालन करने वाली इस सरकारी पॉलिसी का नाम IRDA है, जिसका मतलब एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) है। जीवन प्रगति योजना का Maturity Benefit होने के बाद आपको 28 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको इस प्रोजेक्ट में 20 साल के लिए इन्वेस्ट करना होगा। इन्वेस्टर्स को हर महीने 6 हजार रुपए की कॉस्ट इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करनी होगी, यानी रोजाना 200 रुपए। यह पॉलिसी 12 साल से शुरू की जा सकती है, जिसमें इन्वेस्ट करने की ऐज लिमिट 45 साल है।
Read More: Sara Tendulkar: सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को इस खास शख्स ने किया हग, तस्वीरें हुईं वायरल
LIC के जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम की पेमेंट करने पर आपको डेथ बेनिफिट (Death Benefit) भी मिलता है, जो हर 5 साल में बढ़ता जाता है। यह राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कितने सालों से एक्टिव है। पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसीहोल्डर की डेथ होने पर Basic Sum Assured (मूल बीमित रकम) की 100% पेमेंट की जाती है। इस योजना में Accident Insurance और Disability Riders भी शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए थोड़ा एक्सट्रा पेमेंट करनी होगी।
कितना करना होगा निवेश
- Policyholders की डेथ पर 6 से 10 साल के लिए 125%
- 11 से 15 साल के बीच 150% तक पेमेंट करनी होगी
- 16 से 20 साल के बीच 200% तक पेमेंट करनी होगी
- इन्वेस्टमेंट करने की 45 साल है ऐज लिमिट

Facebook



