राष्ट्रीय आवास बैंक प्रवर्तित कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी एलआईसी

राष्ट्रीय आवास बैंक प्रवर्तित कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी एलआईसी

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 09:38 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 09:38 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) द्वारा प्रवर्तित कंपनी में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।

एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने अपने शेयर पूंजी के 10 प्रतिशत तक एनएचबी द्वारा प्रवर्तित एक नई कंपनी में निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसमें कहा गया है कि निवेश एक या अधिक किस्तों में किया जाना है।

कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।

एलआईसी की एक आवास वित्त कंपनी… एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड…है। इसे 1989 में शामिल किया गया था। यह कंपनी 1994 में सार्वजनिक हुई और तब से इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई में सूचीबद्ध हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण