अब हर रोज नहीं बढ़ेंगे एलपीजी सिलेंडर के दाम

अब हर रोज नहीं बढ़ेंगे एलपीजी सिलेंडर के दाम

  •  
  • Publish Date - December 29, 2017 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

अब हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ेंगे, सरकार ने हर महीने सिलेंडर के दाम 4 रुपए बढ़ाने के फैसले को वापस ले लिया है. सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रहे तीन तलाक के केस, इसलिए कानून जरूरी-रविशंकर प्रसाद

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जून, 2016 से एलपीजी सिलेंडर कीमतों में हर महीने चार रुपये की बढ़ोतरी का निर्देश दिया था। इसके पीछे मकसद एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करना था।

ये भी पढ़ें- शुक्र है, पाकिस्तान ने जाधव की मां के जूतों में बम होने की बात नहीं कहीं – सुषमा

गुजरात चुनाव के पहले से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने ये कदम उज्ज्वला योजना को ध्यान में रखकर उठाया है। पिछले 17 महीनों से सरकार एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ा रही थी। 19 किस्तों में सिलेंडर के दाम लगभग 76 रुपये तक बढ़ चुके थे।

 

वेब डेस्क, IBC24