एलएंडटी को जेएसडब्ल्यू एनर्जी से पंप भंडारण परियोजना का ठेका

एलएंडटी को जेएसडब्ल्यू एनर्जी से पंप भंडारण परियोजना का ठेका

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:43 AM IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को महाराष्ट्र में पंप भंडारण परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी से 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का ‘उल्लेखनीय ठेका’ मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

यह ऑर्डर एलएंडटी के भारी सिविल अवसंरचना कारोबार को मिला है। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के अनुबंध के लिए उल्लेखनीय ऑर्डर शब्द का इस्तेमाल करती है।

सूचना में कहा गया है कि यह ठेका महाराष्ट्र में भवाली पंप भंडारण परियोजना (पीएसपी) के लिए है। यह परियोजना महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे जिले में रणनीतिक रूप से स्थित है और इसे 1,500 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कई छोटी इकाइयां शामिल हैं।

भाषा अजय अजय

अजय