मैक्रोटेक डेवलपर्स बेंगलुरु में उतरने को तैयार, 2025-26 तक 20,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

मैक्रोटेक डेवलपर्स बेंगलुरु में उतरने को तैयार, 2025-26 तक 20,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

Macrotech developers set to land in Bengaluru : नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शहर बेंगलुरु में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि बेंगलुरु में संपत्ति की भारी मांग है जिसका वह लाभ लेना चाहती है।

कंपनी का 2025-26 तक अपनी सालाना बिक्री बुकिंग को तीन गुना कर 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है। वृद्धि के इस लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी 3,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी का निवेश करेगी। फिलहाल कंपनी की परियोजनाएं मुंबई और पुणे में हैं।

मुंबई की कंपनी (पूर्व में लोढ़ा डेवलपर्स) देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से है और यह ‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि कंपनी ने हाल में संस्थागत निवेशकों को शेयरों की बिक्री के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस राशि में से वह 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारी बही-खाता काफी मजबूत है। मांग काफी तेज है। यही कारण है कि हमने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के सात माह के अंदर नई पूंजी जुटाई है।’’

लोढ़ा ने कहा कि पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये जुटाए गए 4,000 करोड़ रुपये में से 3,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में किया जाएगा।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 तक 14,000 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025-26 तक 20,000 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने का है। यह कोविड-पूर्व के हमारे बिक्री आंकड़े का लगभग तीन गुना है।’’

बीते वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की बिक्री 5,970 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 9,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है।

भाषा अजय अजय

अजय