महाराष्ट्र का लक्ष्य 2047 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना: फडणवीस

महाराष्ट्र का लक्ष्य 2047 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र ने 2047 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास और विरासत संरक्षण के लिए अपनी योजना को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 2047 तक विकसित भारत के लिए केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप है।

फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार 2030 तक 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने पर काम कर रही है।

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलता के साथ पूरा करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य विकसित भारत की दिशा में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण