महाराष्ट्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की योजना पेश की

महाराष्ट्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की योजना पेश की

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 07:08 PM IST

नासिक, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को किसानों को सशक्त बनाने और जलवायु-अनुकूल, टिकाऊ और लागत-प्रभावी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई योजना की घोषणा की।

‘कृषि समृद्धि’ योजना अगले पांच साल में कृषि विभाग द्वारा 25,000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ लागू की जाएगी।

राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने इस योजना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के अवसर पर किसानों के लिए एक विशेष उपहार बताया है।

कोकाटे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ‘कृषि समृद्धि’ योजना कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे में सुधार, लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए तैयार की गई है।’’

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और बजटीय प्रावधान कर दिया गया है।

इस योजना के प्रमुख घटकों में आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए पूंजी निवेश, फसल विविधीकरण, मूल्य श्रृंखला को मज़बूत बनाना और जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल कृषि तकनीकों को बढ़ावा देना शामिल है।

कोकाटे ने कहा, ‘‘इसका लक्ष्य केवल उपज बढ़ाना नहीं है, बल्कि हमारे किसान भाइयों और बहनों के लिए दीर्घकालिक समृद्धि सुनिश्चित करना है। यह योजना उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में मदद करेगी।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य प्रौद्योगिकी अपनाने, मृदा स्वास्थ्य सुधार, जल-उपयोग दक्षता और कटाई के बाद मूल्य संवर्धन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके टिकाऊ कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करना भी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय