बीते साल भारत में मालवेयर हमले 31 प्रतिशत बढ़े : रिपोर्ट |

बीते साल भारत में मालवेयर हमले 31 प्रतिशत बढ़े : रिपोर्ट

बीते साल भारत में मालवेयर हमले 31 प्रतिशत बढ़े : रिपोर्ट

:   Modified Date:  May 28, 2023 / 02:19 PM IST, Published Date : May 28, 2023/2:19 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारत में 2022 में मालवेयर हमलों में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई। सोनिकवॉल ने एक रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद कंपनियों को साइबर हमलों से बचने के लिए सॉफ्टवेयर सुरक्षा बढ़ानी होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में ‘घुसपैठ के प्रयासों’ में 10 प्रतिशत वृद्धि और ‘रैन्समवेयर हमलों’ में 53 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है।

सोनिकवाल अमेरिका की साइबर सुरक्षा समाधान प्रदाता कंपनी है।

सोनिकवाल में एशिया-प्रशांत एवं जापान (एपीजे) में उपाध्यक्ष देबाशीष मुखर्जी के अनुसार, हालांकि अन्य क्षेत्रों में मालवेयर हमलों में कमी आई है लेकिन भारत में ये खतरनाक स्तर पर हैं।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी भारत जैसे देशों में विभिन्न तरीकों से हमले करते हुए खतरे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अपराधी लगातार ऐसे अवसर तलाशते रहते हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers