नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के दूसरे दिन 58 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री के तहत 91,20,664 शेयरों के मुकाबले 53,05,203 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 73 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 57 प्रतिशत अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए निर्धारित कोटे के अंतर्गत 33 प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम और 28,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।
पेशकश के लिए मूल्य सीमा 204-215 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 81.05 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी, दक्षिण भारत में एक क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड है, जिसकी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है। इसके दोनों राज्यों 13 शोरूम हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण