मारुति ने अपने मेल कार्यक्रम का पांचवां दौर शुरू किया

मारुति ने अपने मेल कार्यक्रम का पांचवां दौर शुरू किया

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को अपनी ‘मोबिलिटी एंड ऑटोमोबाइल इनिशिएटिव लैब’ मेल कार्यक्रम के पांचवें चरण की घोषणा की। इसके तहत मोबिलिटी और वाहन क्षेत्र की शुरुआती स्टार्टअप कंपनियों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं।

मारुति ने बयान में कहा कि कंपनी ने अब तक मेल कार्यक्रम के पिछले चार दौर में 18 स्टार्टअप के साथ गठजोड़ किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केनिचि आयुकावा ने कहा, ‘‘अगले चरण के तहत हम वाहन उद्योग के नवोन्मेषी विचारों वाली अधिक स्टार्टअप कंपनियों के साथ गठजोड़ करना चाहेंगे। विशेषरूप से महामारी की स्थिति को देखते हुए बदलाव लाने वाले उद्यमी हमारी पांचवें दौर की मेल पहल के लिए आवेदन कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि मारुति के मेल कार्यक्रम के दो साल पूरे हो गए हैं और अब तक कंपनी ने 18 स्टार्टअप के साथ गठजोड़ किया है।

भाषा अजय अजय

अजय