मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की

मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की

मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: April 1, 2021 7:26 am IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि मार्च में उसकी कुल बिक्री 1,67,014 इकाई रही।

कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पिछले साल मार्च में 83,792 इकाइयों की बिक्री की थी, जबकि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,49,518 इकाई थी।

पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण विनिर्माण और बिक्री काफी हद तक प्रभावित हुई थी।

 ⁠

एमएसआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत घट गई थी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में घरेलू बिक्री, मार्च 2019 के स्तर तक ही पहुंच पाई है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में