मारुति का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 66 प्रतिशत घटकर 487 करोड़ रुपये

मारुति का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 66 प्रतिशत घटकर 487 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 04:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Maruti’s net profit latest news : नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 487 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में सेमीकंडक्टर की कमी से विनिर्माण प्रभावित हुआ। इसके अलावा जिंस लागत बढ़ने से भी मारुति का मुनाफा प्रभावित हुआ।

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से संचयी आय 20,551 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18,756 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में कुल वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 3,79,541 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,93,130 इकाई थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय