वाशिंगटन, 16 अप्रैल (भाषा) भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा को मास्टर कार्ड ने जनरल काउंसिल और वैश्विक सार्वजनिक नीति का प्रमुख नियुक्त किया है। अमेरिकी की बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
मास्टरकार्ड ने इसके साथ ही कंपनी के जनरल काउंसिल टिम मर्फी को नवसृजित पद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर नियुक्त किया है।
मास्टरकार्ड ने कहा कि वर्मा फिलहाल वैश्विक सार्वजनिक नीति और नियामकीय मामलों के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। उन्हें पदोन्नत कर जनरल काउंसिल और वैश्विक सार्वजनिक नीति का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
भाषा अजय अजय
अजय