विशाल मेगा मार्ट की प्रवर्तक इकाई ने 10,220 करोड़ रुपये में 19.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

विशाल मेगा मार्ट की प्रवर्तक इकाई ने 10,220 करोड़ रुपये में 19.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 09:57 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) खुदरा कारोबार से जुड़ी विशाल मेगा मार्ट की प्रवर्तक इकाइयों में एक समयत सर्विसेज एलएलपी ने मंगलवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिए कंपनी में 19.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 10,220.40 करोड़ रुपये में बेच दी।

समयत सर्विसेज एलएलपी एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी है, जिसका स्वामित्व निजी इक्विटी कंपनी केदारा कैपिटल और स्विट्जरलैंड स्थित पार्टनर्स ग्रुप के पास है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार समयत सर्विसेज एलएलपी ने गुरुग्राम स्थित विशाल मेगा मार्ट के कुल 90 करोड़ शेयर या 19.58 प्रतिशत हिस्सेदारी दो बराबर किस्तों में बेची। इस सौदे का कुल मूल्य करीब 10,220.40 करोड़ रुपये था।

इस बिक्री के बाद, विशाल मेगा मार्ट (वीएमएम) में समयत सर्विसेज की हिस्सेदारी 74.55 प्रतिशत से घटकर 54.97 प्रतिशत रह गई है।

इस बीच, एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटक महिंद्रा एमएफ और एचडीएफसी एमएफ ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर खरीदे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण