एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब, स्टार्टअप पॉलिसी फोरम ने की साझोदारी

एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब, स्टार्टअप पॉलिसी फोरम ने की साझोदारी

एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब, स्टार्टअप पॉलिसी फोरम ने की साझोदारी
Modified Date: April 16, 2025 / 11:53 am IST
Published Date: April 16, 2025 11:53 am IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब (एमएसएच) और स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) ने भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में ‘डीपटेक’, कृत्रिम मेधा (एआई) और उभरती प्रौद्योगिकियों पर अधिक ध्यान देने के लिए साझेदारी की है।

इस सहयोग के माध्यम से एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब (एमएसएच)और स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) संयुक्त तौर पर अनुसंधान व विकास का काम करेंगे। साथ ही ऐसी नीतियों को आकार देंगे जो स्टार्टअप परिवेश को विकसित और फलने-फूलने में सक्षम बनाएंगी।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ इस सहयोग के जरिये एसपीएफ अनुसंधान एवं विकास को समर्थन देना, नीति अनुसंधान को आगे बढ़ाना, तथा प्रगतिशील विनियामक व नीतिगत ढांचे की वकालत करने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना चाहता है।’’

 ⁠

एसपीएफ की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्वेता राजपाल कोहली ने कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य भविष्य के निर्माण के लिए सर्वोत्तम सरकारी सहायता, उद्योग अनुभव तथा स्टार्टअप ऊर्जा को एक साथ लाना है।

एसपीएफ ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के अलावा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और आईआईटी-मद्रास के स्टार्ट-अप एवं जोखिम वित्तपोषण अनुसंधान केंद्र (सीआरईएसटी) के साथ भी समझौते किए हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में