नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अप्रैल में 22 प्रतिशत घटकर 2,008 इकाई रह गई। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। अप्रैल, 2021 में कंपनी ने 2,565 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने बयान में कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की अड़चनों तथा कोविड-19 की वजह से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए अंकुशों की वजह से उसका उत्पादन प्रभावित हुआ।
कंपनी ने कहा कि उसके हेक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर मॉडलों की मांग मजबूत बनी हुई है।
भाषा अजय अजय
अजय