नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सितंबर में 2.72 प्रतिशत घटकर 2,537 इकाई रह गई। कंपनी ने सितंबर, 2019 में 2,608 वाहन बेचे थे।
एममजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा, ‘‘एमजी हेक्टर और जेडएस ईवी के लिए नई बुकिंग धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन श्राद्ध और अधिक मास की वजह से सितंबर की बिक्री प्रभावित हुई है।’’
भाषा अजय अजय
अजय