मंत्रालय ने लघु खनिज क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र तथा राज्य के बीच सामूहिक पहल का किया आह्वान

मंत्रालय ने लघु खनिज क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र तथा राज्य के बीच सामूहिक पहल का किया आह्वान

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 12:45 PM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 12:45 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) खान सचिव वी. एल. कांता राव ने लघु खनिज क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सामूहिक पहल पर जोर दिया है।

बेंगलुरू में ग्रेनाइट और संगमरमर खनन पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए सचिव ने खनन क्षेत्र में केंद्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों और सुधारों को रेखांकित किया।

उन्होंने राज्य सरकारों से लघु खनिज क्षेत्र में भी ऐसे सुधार करने का अनुरोध किया है।

राव ने बताया कि केंद्र ने ‘नेशनल जियो-डेटा रिपोजिटरी’ मंच के जरिए व्यापक डेटा और अन्वेषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिससे सभी हितधारकों के लिए डेटा तक पहुंच आसान हो गई है।

केंद्रीय एजेंसियों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित इस पहल का उद्देश्य खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है।

इस मौके पर मौजूद कर्नाटक की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त शालिनी रजनीश ने ग्रेनाइट व संगमरमर खनन क्षेत्र में प्रशासनिक, प्रौद्योगिकी और अन्य मुद्दों का समाधान खोजने के लिए सरकार तथ उद्योग के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया।

भाषा निहारिका

निहारिका