कमजोर मांग के बीच अधिकांश तेल-तिलहन के भाव स्थिर

कमजोर मांग के बीच अधिकांश तेल-तिलहन के भाव स्थिर

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) विदेशी बाजारों में जारी घट-बढ़ के रुख के बीच मांग कमजोर रहने की वजह से मंगलवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम अपरिवर्तित रहे जबकि डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर मांग की वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम में मामूली गिरावट रही।

शिकॉगो एक्सचेंज कल रात मामूली सुधार के साथ बंद हुआ था और फिलहाल यहां साधारण घट-बढ़ है। मलेशिया एक्सचेंज में भी मामूली घट-बढ़ है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मांग कमजोर रहने के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। जबकि डीओसी की कमजोर मांग की वजह से सोयाबीन तिलहन में गिरावट दर्ज हुई।

सूत्रों ने कहा कि पंजाब, हरियाणा में कपास खेती का रकबा घटा है तो फिर बिनौला खल एवं बिनौला तेल की कमी कैसे पूरी होगी? सोयाबीन अब भी अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बिक रहा है ऐसे में आगे खरीफ दलहन फसल में इसका एमएसपी बढ़ाने का क्या फायदा होगा? जब पहले के दाम पर ही सोयाबीन नहीं खप रहा है तो एमएसपी बढ़ाने की पहल बेमतलब ही साबित होगी। जरूरी है कि देशी तेल-तिलहनों का बाजार बने और इसके लिए स्पष्ट नीतियां हों।

उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम मिलेंगे तभी वे आगे फसल बोने में दिलचस्पी लेंगे। अगर फसल आने के बाद सस्ते आयात से बाजार पटा हो और किसानों की उपज का खपना दूभर हो जाये तो वे ऐसी फसल का रुख कर लेंगे जिसमें उन्हें फायदा हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए तेल-तिलहन के संबंध में उत्पादन बढ़ाने की नीति तैयार करनी होगी।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,975-6,035 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,220-2,520 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,880-1,980 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,880-2,005 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,725 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,720-4,740 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,520-4,640 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय