कल से दो रुपए महंगा हो जाएगा दूध, सांची के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम
पहले ही पेट्रोल डीजल के लिए महंगी कीमत चुका रहे आम लोगों को अब दूध भी महंगा ही नसीब होगा! mother dairy milk price
India news today in hindi 26 December Live
नई दिल्ली: mother dairy milk price महंगाई की मार से परेशान जनता की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले ही पेट्रोल डीजल के लिए महंगी कीमत चुका रहे आम लोगों को अब दूध भी महंगा ही नसीब होगा। सांची के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि बढ़ा हुआ दाम कल से लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि गाय के दूध और टोकन दूध के वेरिएंट के एमआरपी में कोई संशोधन नहीं हुआ है।
mother dairy milk price मिली जानकारी के अनुसार मदर डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपए बढ़ोतरी की है। दूध के बढ़े हुए दाम कल यानि मंगलवार 27 दिसंबर से लागू हो जाएगा। हालांकि गाय के दूध और टोकन दूध के वेरिएंट के एमआरपी में कोई संशोधन नहीं हुआ है।
बता दें कि बीते दिनों सांची ने भी दूध की कीमतों में दो रुपए की बढ़ोतरी की थी। सांच ने नया दाम नए साल से लागू करने का ऐलान किया है।
Read More: सर्द हवाओं की चपेट में प्रदेश! 12 जनवरी तक बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, आदेश हुआ जारी
ताजा रेट्स के हिसाब से आधे लीटर दूध के 1 रुपय दाम बढ़ाए गए है। 1 लीटर दूध के 2 रुपय दाम बढ़ाए गये। 32 से 33 रुपय पर आधा लीटर दाम बढ़ाए गए हैं। बढे हुए दाम आज यानी 25 दिसंबर से नए दाम लागू हो जाएंगे। कंपनी ने डायमंड, स्टैंडर्ड , फुल क्रीम मिल्क सबके दाम बढ़ाए है। गौरतलब है कि इससे पहले दिवाली के समय कंपनी ने 20 अक्टूबर को दाम बढ़ाए थे।

Facebook



