भोपाल में मदर डेयरी की दूध की बिक्री शुक्रवार से शुरु

भोपाल में मदर डेयरी की दूध की बिक्री शुक्रवार से शुरु

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल, 30 अक्टूबर (भाषा) डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने शुक्रवार से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दूध की बिक्री शुरु कर दी। मदर डेयरी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहरों में दूध के बाजार में प्रवेश करने के बाद कंपनी ने अपनी विस्तार रणनीति के तहत शुक्रवार से झीलों के शहर भोपाल में दूध की बिक्री शुरु कर दी।

मदर डेयरी के वरिष्ठ कारोबारी प्रमुख (दूध) विनोद चोपड़ा ने कहा कि हाल में इंदौर में मिली सफलता ने हमें मध्यप्रदेश में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इसके चलते हमने भोपाल में इसका विस्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में दूध की आपूर्ति के लिये मदर डेयरी ने प्रदेश के देवास और मुरैना में आधुनिक संयंत्र स्थापित किये हैं जहां दूध को गुणवत्ता और स्वच्छता से पैक किया जा रहा है।

कंपनी भोपाल में चार प्रकार के फुल क्रीम, डबल टोंड, सुपर टी और गाय के दूध की बिक्री करेगी। शुरुआत में कंपनी 1500 आउटलेट्स के जरिये इसकी बिक्री करेगी। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 की जाएगी।

मदर डेयरी वर्तमान में देश के 100 से अधिक शहरों में दूध की बिक्री करती है।

भाषा दिमो देवेंद्र शरद

शरद