मदरसन सुमी वायरिंग को दूसरी तिमाही में 116.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मदरसन सुमी वायरिंग को दूसरी तिमाही में 116.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - October 31, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (एमएसडब्ल्यूआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 116.45 करोड़ रुपये हो गया।

एमएसडब्ल्यूआईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी और बताया कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 114 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कंपनी की कुल परिचालन आय भी 2022-23 की सितंबर तिमाही में बढ़कर 1,835.21 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,399.95 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च भी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,689.77 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,229.76 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश जतिन जतिन