मोतीलाल ओसवाल संपत्ति प्रबंधन कंपनी की स्मॉलकैप कोष इक्विटी योजना में 1,350 रुपये का निवेश

मोतीलाल ओसवाल संपत्ति प्रबंधन कंपनी की स्मॉलकैप कोष इक्विटी योजना में 1,350 रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - December 22, 2023 / 05:18 PM IST,
    Updated On - December 22, 2023 / 05:18 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ‘स्मॉल कैप फंड’ के तहत नये कोष की पेशकश (एनएफओ) के दौरान 1,350 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में ‘स्मॉल-कैप फंड’ के तहत लाये गये एनएफओ के जरिये जुटायी गयी यह अधिकतम राशि है।

मोतीलाल ओसवाल स्मॉल-कैप फंड ‘ओपन एंडेड इक्विटी’ योजना है। यह 5-19 दिसंबर तक खुली थी। इसका लक्ष्य स्मॉल-कैप स्टॉक यानी छोटी कंपनियों के शेयरों में न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश के साथ संतुलित पोर्टफोलियो बनाए रखना है।

संपत्ति प्रबंधन कंपनी ने कहा कि यह भारत में किसी भी स्मॉल-कैप कोष एनएफओ के तहत अब तक का सबसे अधिक संग्रह है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एनएफओ में खुदरा निवेशकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। 85,000 रुपये के औसत निवेश के साथ 1.5 लाख से अधिक निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया। कोष के तहत 24,000 निवेशकों के बीच 15 करोड़ से अधिक के एसआईपी भी पंजीकरण हुए।’’

भाषा

रमण अजय

अजय