स्वचालित ‘मैग्नेटिक’ मालगाड़ियों की आवाजाही की संभावना तलाशने के लिए समझौता

स्वचालित ‘मैग्नेटिक’ मालगाड़ियों की आवाजाही की संभावना तलाशने के लिए समझौता

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) डीपी वर्ल्ड, दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (डीपीए) और नेवोमो ने देश में स्वचालित ‘मैग्नेटिक’ मालगाड़ियों की आवाजाही की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा गया कि यह समझौता कंपनियों को मौजूदा बंदरगाह परिवेश के भीतर रेल-आधारित कार्गो और माल ढुलाई की स्वचालित आवाजाही के लिए नेवोमो की मैगरेल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके एक पायलट परियोजना के विकास के अवसरों का पता लगाने में मदद करेगा।

इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (डीपीए) के चेयरमैन सुशील कुमार सिंह, डीपी वर्ल्ड के पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, भारतीय उपमहाद्वीप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक रिजवान सूमार और नेवोमो ग्रुप बीवी के सीईओ प्रेजेमेक (बेन) पाचेक ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर डीपीए के चेयरमैन सिंह ने कहा, ‘‘यह समझौता बंदरगाह बुनियादी ढांचे को उन्नत करने, क्षमता बढ़ाने और बढ़ती कार्गो मांग को पूरा करने के लिए परिचालन दक्षता बढ़ाने की दिशा में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कदम है। डीपी वर्ल्ड एक भरोसेमंद भागीदार है और उसने इस पहल को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है…।’’

भाषा रमण अजय

अजय